नई दिल्ली, जुलाई 17 -- TECNO PHANTOM Ultimate G Fold Concept Launched: टेक्नो ने गुरुवार को अपने ट्राई फोल्ड फोन फैंटम अल्टीमेट जी फोल्ड कॉन्सेप्ट को पेश किया है। इस नए फोन में अंदर की ओर मुड़ने वाला डुअल-हिंग मैकेनिज्म है और अनफोल्ड होने पर इसमें 9.94 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। टेक्नो फैंटम अल्टीमेट जी फोल्ड कॉन्सेप्ट में जी-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन है और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। कंपनी ने बताया कि इस ट्राई-फोल्ड फोन में 5000mAh से बड़ी बैटरी मिलेगी। टेक्नो ने फिलहाल इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को कॉन्सेप्ट डिवाइस के तौर पर पेश किया है। बता दें कि Huawei Mate XT Ultimate फिलहाल दुनिया भर में बिक्री के लिए उपलब्ध एकमात्र ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन है। फिलहाल टेक्नो ने अपने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की व्यावसायिक उपलब्धता की घोषणा नहीं...