नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- किकस्टार्टर पर लॉन्च किए गए TicNote Pods, वियरेबल स्पेस में एक बिल्कुल नई कैटेगरी है। यह दुनिया का पहला 4G AI नोट-टेकिंग ईयरबड्स है। इन्हें फिलहाल वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है। Mobvoi द्वारा डिजाइन किए गए ये ईयरबड्स सिर्फ म्यूजिक चलाने या कॉल करने से कहीं ज्यादा काम करने के लिए बनाए गए हैं। बिल्ट-इन 4G eSIM और कस्टमाइज्ड शैडो AI सिस्टम के साथ, टिकनोट पॉड्स बातचीत को पूरी तरह से अपने आप रिकॉर्ड, सिंक और ट्रांसक्राइब कर सकते हैं। इसके लिए स्मार्टफोन, ब्लूटूथ पेयरिंग या मैनुअल अपलोड की कोई जरूरत नहीं है। यह कंटेंट क्रिएटर, पत्रकार और स्टूडेंट्स के लिए काफी काम का साबित हो सकता है। कितनी है कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए जानते हैं...एक-एक बात को रिकॉर्ड करता है डिवाइस टिकनोट पॉड्स को पर्सनल और प्रोफेश...