नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- अगर आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से म्यूजिक सुनने का अनुभव बढ़ाना चाहते हैं, तो Black Shark का नया मैग्नेटिक ब्लूटूथ स्पीकर आपके लिए एक दमदार डील हो सकता है। Black Shark, जो पहले सिर्फ गेमिंग फोन व एक्सेसरीज़ के लिए जाना जाता था, अब ऑडियो मार्केट में ख़ुद को स्थापित करने की शुरुआत कर चुका है। इस नए स्पीकर में MagSafe-style मैग्नेटिक माउंट है, जिससे इसे फोन या किसी मैग्नेटिक-सपोर्टेड डिवाइस से आसानी से जोड़ा जा सकता है। नया स्पीकर Bluetooth 6.0 कनेक्टिविटी, 4W आउटपुट ड्राइवर, DSP Pro 2.0 ऑडियो एल्गोरिदम, और IPX4 वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है। फुल चार्ज बैटरी 750mAh की है जो 6 से 16 घंटे तक म्यूजिक बजा सकती है, वॉल्यूम और यूज़िंग मोड पर निर्भर करता है। इसके अलावा, आप दो-स्पीकर TWS मोड से स्टीरियो साउंड भी पा सकते हैं...