नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Google Pixel 10 Pro Fold launched in india: गूगल ने अपने मोस्ट-अवेटेड फोल्डेबल फोन Google Pixel 10 Pro Fold को Made by Google इवेंट में लॉन्च कर दिया है। गूगल के इस लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.4 इंच की OLED कवर स्क्रीन और 8 इंच का मेन OLED डिस्प्ले है। यह 3nm टेंसर G5 प्रोसेसर और टेंसर M2 सिक्योरिटी चिप से लैस है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है। इस फोल्डेबल फोन में 5015mAh की बैटरी है जो वायर्ड और वायरलेस दोनों चार्जिंग सपोर्ट करती है। चलिए डिटेल में जानते हैं भारत में कितनी है इस फोन की कीमत और इसमें क्या खास है...भारत में Google Pixel 10 Pro Fold की कीमत भारत में, पिक्सेल 10 प्रो फोल्ड को केवल 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीम...