लखनऊ, जुलाई 8 -- बिजली की नई दरें तय करने के लिए बुधवार से सुनवाई शुरू होगी। हालांकि, नियामक आयोग के तमाम आदेश ऐसे हैं, जिन्हें अब तक बिजली कंपनियां ठेंगे पर ही रखे रहीं। मसलन, सिंगल पॉइंट कनेक्शनों का ब्योरा सार्वजनिक करने के लिए सभी बिजली कंपनियों को पोर्टल बनाना था, लेकिन अब तक नहीं बनाया गया है। यह हाल तब है जब आयोग बार-बार रिमाइंडर जारी करता रहा, लेकिन बिजली कंपनियों ने उस पर कान तक नहीं धरे। जानकारों के मुताबिक बुधवार से शुरू हो रही सुनवाई में ये मामला प्रमुखता से उठेगा और आयोग इस पर बड़ा निर्णय भी ले सकता है। पिछले साल की बिजली दरें तय करते वक्त नियामक आयोग ने सिंगल पॉइंट कनेक्शनों को लेकर एक आदेश जारी किया था। सभी बिजली कंपनियों से कहा गया था कि बहुमंजिला इमारतों, कॉलोनियों और टाउनशिप और पंजीकृत सोसाइटियों, जहां 50 किलोवॉट से ज्या...