नई दिल्ली, जुलाई 21 -- टेक ब्रैंड TPV इंडिया ने अपने Philips ऑडियो पोर्टफोलियो को दो नए ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर्स- Philips TAS1400 और TAS2400 के लॉन्च के साथ और भी मजबूत बना दिया है। ये कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश स्पीकर्स खासतौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किए गए हैं जो चलते-फिरते भी म्यूजिक का बेहतरीन एक्सपीरियंस चाहते हैं। चाहे बात हो घर पर आराम से गाने सुनने की, किसी वीकेंड ट्रिप की, या अचानक प्लान हुई डांस पार्टी की, दावा है कि Philips के ये नए स्पीकर्स हर मौके के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं। इनकी कीमत केवल 1,599 रुपये से शुरू होती है। आइए आपको इन दोनों मॉडल्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।Philips TAS1400 के स्पेसिफिकेशंस नया मॉडल कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश है जो चलते-फिरते भी बेहतरीन म्यूज़िक एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस...