नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- लंदन की टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing ने इसके नए फ्लैगशिप इयरबड्स Ear (3) लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि नया डिवाइस केवल म्यूजिक लवर्स ही नहीं बल्कि क्रिएटिव यूजर्स के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। नए Ear (3) में खास Super Mic फीचर दिया गया है, जिसे सीधे चार्जिंग केस में इंटीग्रेट किया गया है। पहली बार कंपनी अपने सिग्नेचर ट्रांसपैरेंट डिजाइन में मेटल एलिमेंट लेकर आई है। Ear (3) का सबसे इनोवेटिव फीचर इसका Super Mic फीचर है, जो चार्जिंग केस में मौजूद डुअल माइक्रोफोन सिस्टम के साथ काम करता है। ये इयरबड्स 95dB तक बैकग्राउंड नॉइस कम कर देते हैं, जिससे कॉलिंग का एक्सपीरियंस हर इनवायरमेंट में क्रिस्टल-क्लियर रहता है। इसके केस पर मौजूद Talk बटन दबाकर यूजर्स सीधे कन्वर्सेशंस और लंबे डिस्कशंस कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- Flipkar...