नई दिल्ली, मार्च 6 -- भारतीय ऑडियो ब्रैंड Mivi की ओर से प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए TWS इयरबड्स Mivi SuperPods Concerto लॉन्च किए गए हैं। इन इयरबड्स में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट वायरलेस अनुभव मिलेगा और बेहतरीन कॉलिंग के लिए ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है। दावा है कि फुल चार्ज पर इन इयरबड्स से 60 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। नए इयरबड्स में कंपनी ने पांच खास टेक्नोलॉजीस का सपोर्ट दिया है। इनकी लिस्ट में Dolby Audio सपोर्ट, Hi-Res Audio, LDAC, ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और कंपनी की ऑडियो टेक्नोलॉजी 3D Soundstahe शामिल हैं। इन इयरबड्स को कंपनी चार अलग-अलग कलर ऑप्शंस- मटैलिक ब्लू, स्पेस ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर और रॉयल शैंपेन शामिल हैं। यह भी पढ़ें- boAt के प्रीमियम इयरबड्स अब 1000 रुपये से कम में, इन तीन मॉडल्स पर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.