नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन ने आज 50, 55 और 65 इंच में अपने लेटेस्ट क्यूएलईडी टीवी को लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल्स को इसकी मौजूदा फीनिक्स सीरीज के तहत लॉन्च किया जा रहा है। ये टीवी सिनेमा हॉल जैसी स्क्रीन का एक्सपीरियंस देते हैं। इन्हें बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस, शानदार कलर और अगली पीढ़ी की परफॉर्मेंस देने के लिए बनाया गया है। आइए आपको बताते हैं इन टीवी की कीमत और इनमें वाले फीचर्स के बारे में डिटेल में, जिससे आप मन बना सकें कि आपको टीवी खरीदना है या नहीं? Thomson Phoenix स्मार्ट टीवी की कीमत और फर्स्ट सेल थॉमसन ने अपने तीनों टीवी की कीमत को काफी कम रखा है जिससे वह मार्केट में अपनी जगह बना सकें। 50 इंच वाले 50QAI1015 की कीमत 26,999 रुपये। वहीं 55 इंच वाले QAI1025 की कीमत 30,999 रुपये और 65 इंच वाले QAI1035 की कीमत 43...