नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- भारत में बजट सेगमेंट के स्मार्ट टीवी की मांग लगातार बढ़ रही है और इसी को और मजबूत करते हुए Kodak TV ने अपने नए Matrix सीरीज के QLED Smart TVs लॉन्च किए हैं। Kodak ने 43 से 65 इंच तक स्मार्ट टीवी को JioTele OS के साथ पेश किया है। ये नए टीवी भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें OTT ऐप्स, लाइव चैनल्स और गेम्स के प्री-लोडेड ऑप्शन उपलब्ध हैं। यह किसी तरह का सामान्य Smart TV नहीं है, बल्कि एक एडवांस्ड अनुभव देने वाला डिवाइस है। यदि आप अपने पुराने TV को अपग्रेड करना चाहते हैं और अच्छी स्क्रीन क्वालिटी, स्मार्ट फीचर्स हैं। Kodak Matrix Series 4K QLED Google TVs की प्राइस डिटेल्स कोडक के 43-इंच स्मार्ट टीवी को 18,799 रुपये, 50-इंच टीवी को 23,999 रुपये, 55-इंच टीवी को 27,649 रुपये, 65-इंच स्मार्ट टीवी क...