नई दिल्ली, जुलाई 17 -- लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स तलाश रहे हैं तो Lyne Originals के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने भारत में अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Coolpods 11 TWS को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसमें 150 दिन की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ मिलती है। नए ईयरबड्स की कीमत 1,000 रुपये से भी कम है। इसके साथ कंपनी ने अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं, जिसमें फ्लेम 14 सेल्फी स्टिक, फ्लेम 15 सेल्फी स्टिक और फ्लेक्सी 54c टाइप-सी टू टाइप-सी केबल शामिल है। फ्लेम 14 और फ्लेम 15 सेल्फी स्टिक 360 डिग्री रोटेटेबल डिजाइन के साथ आती है और इन्हें आसानी से ट्राइपॉड में बदला जा सकता है और इन्हें दूर से भी ऑपरेट किया जा सकता है। इनमें LED इंडिकेटर्स भी हैं। प्लेक्सी 54c टाइप-सी टू टाइप-सी केबल, PVC वायर फिनिश के साथ आती है औ...