नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Xiaomi ने चीन में आधिकारिक तौर पर Redmi Note 15 Pro Series को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ शामिल हैं। दोनों ही फोन 7000 एमएएच बैटरी के साथ आते हैं और ड्रॉप रेजिस्टेंस होने के साथ-साथ वॉटरप्रूफ भी हैं। इनमें सटीक GPS का सपोर्ट भी मिलता है। ये फोन फुल वॉटरप्रूफ हैं और चार IP रेटिंग (IP66+IP68+IP69+IP69K) के साथ आते हैं। कितनी है कीमत और इन फोन्स में क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...Redmi Note 15 Pro और Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स रेडमी नोट 15 प्रो और प्रो+ में 6.83-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2772x1280 पिक्सेल है। यह पैनल 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे स्मूथ वि...