नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Samsung Galaxy Watch 8 और Galaxy Watch 8 Classic को सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किया है। भारत में इन स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 33 हजार रुपये से भी कम है। ये नए वियरेबल्स स्क्वरकल डिजाइन के साथ आते हैं। रेगुलर गैलेक्सी वॉच 8 40 एमएम और 44 एमएम साइज में उपलब्ध है, जबकि गैलेक्सी वॉच 8 क्लासिक केवल 46 एमएम साइज में उपलब्ध है। ये दोनों डिवाइस एक्सीनॉस W1000 चिप से लैस हैं और One UI 8 वॉच पर चलते हैं। वॉच 8 सीरीज में 327 पीपीआई डेंसिटी और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले हैं। इसी के साथ कंपनी ने Samsung Galaxy Watch Ultra के नए ब्लू कलर वेरिएंट को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। अल्ट्रा वॉच पावर सेविंग मोड में, यह वॉच 100 घंटे तक चलती है। तीनों व...