नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Smartwatch खरीदने का प्लान है लेकिन स्पोर्टी लुक के साथ तगड़ा डिस्प्ले भी चाहिए, तो नॉइजफिट की नई वॉच आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। ब्रांड ने अपनी नई वॉच के तौर पर भारत में NoiseFit Endeavour Pro को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और टाइटेनियम अलॉय बेजेल्स हैं। NoiseFit Endeavour Pro में हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) लेवल ट्रैक करने की सुविधा भी है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग और GPS कनेक्टिविटी भी मिलती है। कंपनी का कहना है कि यह एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं...NoiseFit Endeavour Pro स्मार्टवॉच की कीमत नॉइजफिट एंडेवर प्रो की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है, जबकि इस...