नई दिल्ली, जून 22 -- Rollme GT 3 Smartwatch: मजबूत बॉडी और लंबी बैटरी लाइफ वाली स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं, तो रोलमी की नई रग्ड स्मार्टवॉच Rollme GT 3 एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। कंपनी ने अपनी इस नई वॉच को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। दरअसल, रोलमी ने आउटडोर यूज के लिए बनाई गई नई मजबूत स्मार्टवॉच रोलमी जीटी 3 को लॉन्च कर दिया है। यह वॉच सटीक जीपीएस, ढेर सारे स्मार्ट फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 65 दिन तक चल सकती है। इसमें बड़ा एमोलेड डिस्प्ले है। चलिए डिटेल में जानते हैं कितनी है इस वॉच की कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है।Rolled GT 3 स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, वॉच को कठीन परिस्थितियों में यूज करने के लिए बनाया गया है। यह वॉच MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड...