नई दिल्ली, जनवरी 27 -- भारतीय वियरेबल ब्रैंड Boult की ओर से मार्केट में एक के बाद एक दमदार स्मार्टवॉच लॉन्च की जा रही हैं और अब कंपनी बेहद खास कर्व्ड वॉच Trail Pro नाम से लेकर आई है। इसकी सबसे बड़ी खासियत बेहद यूनीक डिजाइन है और इसमें 2 इंच से बड़ा कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस तरह कलाई पर वॉच एकदम इमर्सिव एक्सपीरियंस देती है। नई Boult Trail Pro स्मार्टवॉच में 2.01 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मेटल डायल पर दिया गया है और यह धूप में भी बेहतरीन क्लैरिटी ऑफर करती है। IP68 रेटिंग वाली इस स्मार्टवॉच में फिजिकल क्राउन भी मिलता है, जिसके साथ नेविगेशन और वॉच को कंट्रोल करना आसान हो जाता है। वर्कआउट से लेकर हेल्थ और फिटनेस तक, कम बजट में यह एक फीचर-रिच स्मार्टवॉच है।   यह भी पढ़ें- टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्टवॉच.. अगले 7 दिन Amazon पर स...