नई दिल्ली, जनवरी 3 -- ओप्पो ने अपनी नई स्मार्टवॉच को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं Oppo Watch S की। पिछले हफ्ते, ओप्पो ने ऑफिशियली ग्लोबल मार्केट में ओप्पो वॉच एस के लॉन्च को टीज किया था, और आज, इस स्मार्टवॉच को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच फुल चार्ज में 10 दिनों तक चल सकती है। चलिए डिटेल में बताते हैं वॉच में क्या है खास...Oppo Watch S के स्पेसिफिकेशन्स ओप्पो वॉच एस में 1.46 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 464x464 है, पिक्सेल डेंसिटी 317 पीपीआई है और ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसमें क्राउन के साथ एक गोल स्टेनलेस स्टील डायल और राइट साइड एक नेविगेशन बटन है। यह कलरओएस वॉच 7.1 पर चलता है। इसमें BES2800BP चिपसेट और 4GB EMMC स्टोरेज है। वॉच एंड्रॉयड 9.0 और उससे ऊपर/ iOS 14.0 और उससे ऊपर के वर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.