नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- हीरो की इलेक्ट्रिक सब्सिडियरी विडा ने EICMA 2025 में कई कॉन्सेप्ट और प्रोजेक्ट पेश किए हैं। साथ ही, यूरोपियन मार्केट के लिए VX2 मोटरसाइकिल भी लॉन्च कर दी है। इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। विडा यूबेक्स कॉन्सेप्ट, जो "Ubex" शब्द पर आधारित है, जिसका मतलब अर्बन एक्सप्लोरेशन होता है। अपने नाम के मुताबिक, यूबेक्स एक सिटी-फोकस्ड EV है जो सुपरमोटो-स्टाइल मोटरसाइकिलों से इंस्पिरेशन लेती है। विडा Ubex के राइड कम्फर्ट पर जोर देती है, जो इसके सुपरमोटो क्रेडेंशियल्स को मजबूत करता है। इसके बाद है विडा VXZ, जिसे जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। हालांकि, इस पार्टनरशिप के अलावा, कंपनी ने ज्यादातर डिटेल्स छिपाकर रखी हैं। विडा ने Dirt.E K3 भी पेश की, जो बच्चों की इ...