फतेहपुर, नवम्बर 6 -- फतेहपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 15 हजार से अधिक बच्चे इस बार सर्दी में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचेंगे। अब धीरे-धीरे सर्दी दस्तक देने लगी है। शासन की ओर से स्कूल यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे, बैग आदि के लिए दी जाने वाली डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की धनराशि अभी तक इन बच्चों के अभिभावकों के खातों में नहीं पहुंच सकी है। इसका सबसे बड़ा कारण बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण आधार कार्ड न बन पाना बताया जा रहा है। जिले में कुल 2.50 लाख से अधिक बच्चे परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। इनमें से लगभग 15 हजार से अधिक बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र न होने से दिक्कतें आ रही हैं। जिसके कारण उनकी डीबीटी की धनराशि रुकी हुई है। शिक्षा विभाग क...