नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- जीप इंडिया (Jeep India) ने देश में अपनी रैंगलर (Jeep Wrangler) एसयूवी का अपडेटेड वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। 2024 जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) एसयूवी को अनलिमिटेड ट्रिम के लिए 67.65 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि रूबिकॉन वैरिएंट (Rubicon Variant) के लिए इसकी कीमत 71.65 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये एसयूवी फेसलिफ्ट वैरिएंट पर बेस्ड है, जिसने 2023 में अपनी ग्लोबल शुरुआत की है। यह भी पढ़ें- ये है देश की ऑल टाइम बेस्ट सेलिंग कार, अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा डिजाइन की बात करें तो जीप रैंगलर एसयूवी अन्य बदलाव के साथ-साथ सिग्नेचर 7-स्लैट रेडिएटर ग्रिल और गोरिल्ला ग्लास विंडशील्ड के साथ आती है। ये सभी कॉस्मेटिक अपडेट जीप रैंगलर को रेंज रोवर वेलार, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, BMW X3 और ऑ...