नई दिल्ली, जून 18 -- एक्सेसरीज ब्रैंड Amazfit ने अपनी नई स्मार्टवॉच Active 2 Square को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह नई वॉच उन यूजर्स के लिए खास है जो स्टाइलिश डिजाइन के साथ हेल्थ और फिटनेस फीचर्स की तलाश में हैं। AMOLED डिस्प्ले, 10 दिन की बैटरी लाइफ, और AI वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स से लैस इस वॉच की कीमत 149.99 डॉलर (करीब 12,500 रुपये) रखी गई है। इसे जल्द ही Amazon और Amazfit की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।Amazfit Active 2 Square के खास फीचर्स Amazfit स्मार्टवॉच में 1.75 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 390x450 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 2000nits की ब्राइटनेस और Sapphire ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्क्रीन के चारों ओर पॉलिश्ड स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। वॉच के लिए अलग-अलग स्ट्रैप...