नई दिल्ली, जून 27 -- RRB ALP 2025 aptitude test date out : रेलवे में लोको पायलट बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अहम खबर सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख की घोषणा कर दी है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) का आयोजन 15 जुलाई 2025 को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अब क्षेत्रीय RRB की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तारीख और अन्य जानकारियां देख सकते हैं। परीक्षा से जुड़े एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले, यानी 5 जुलाई 2025 से सभी आरआरबी की वेबसाइटों पर उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके साथ ही एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यात्रा प्राधिकरण भी इसी लिंक के जरिए जारी किया जाएगा। ई-कॉल लेटर यानी...