नई दिल्ली, फरवरी 20 -- पावर जेनरेशन कंपनी एसजेवीएन के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई है। नवरत्न कंपनी एसजेवीएन (SJVN) के शेयर गुरुवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 94.03 रुपये पर बंद हुए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट के ठीक एक दिन पहले आया है। एसजेवीएन ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए हर शेयर पर 1.15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 21 फरवरी को अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे। दो साल में 194% उछले हैं SJVN के शेयरनवरत्न कंपनी एसजेवीएन (SJVN) के शेयर पिछले दो साल में 194 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पावर जेनरेशन कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2023 को 31.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2025 को 94.03 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले तीन साल में एसजे...