नई दिल्ली, मई 12 -- अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जो शहर की सड़कों पर उतनी ही बढ़िया चले जितनी ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर, तो ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400xc (Triumph Scrambler 400 XC) आपके लिए बेस्ट है। जी हां, क्योंकि मशहूर ब्रिटिश ब्रांड ट्रॉयम्फ (Triumph) ने भारत में अपनी नई एडवेंचर बाइक स्क्रैम्बलर XC 400 (Scrambler 400 XC) लॉन्च कर दी है। यह बाइक उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो हर रास्ते पर स्टाइल और आत्मविश्वास के साथ चलना चाहते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 23 मई को लॉन्च होगी ये फैमिली 7-सीटर कार, मिलेगा SUV वाला रुतबा और लग्जरीस्क्रैम्बलर 400 XC की खासियत? इसमें ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों के लिए परफेक्ट डिजाइन देखने को मिलती है। इसमें 19/17 इंच के वायर-स्पोक ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। इसमें संप गार्ड, इंजन...