नई दिल्ली, जनवरी 21 -- जीप इंडिया (Jeep India) ने भारत में अपडेटेड 2026 जीप मेरेडियन (2026 Jeep Meridian) को लॉन्च कर दिया है। इस 3-रो SUV की शुरुआती कीमत 30.01 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नए मॉडल ईयर अपडेट में जीप (Jeep) ने एक ऐसा बदलाव किया है, जो फैमिली और लॉन्ग ट्रैवल करने वालों के लिए काफी काम का है - स्लाइडिंग सेकेंड-रो सीट्स। यह फीचर अब लिमिटेड (Limited) और ओवरलैंड (Overland) वैरिएंट्स में दिया जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीअब और ज्यादा फ्लेक्सिबल केबिन 2026 जीप मेरेडियन (2026 Jeep Meridian) का सबसे बड़ा अपडेट इसका नया सेकेंड-रो सीट सेटअप है। अब सेकेंड रो की सीट्स 140mm तक आगे-पीछे स्लाइड हो सकती हैं। इसका फायदा यह ह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.