नई दिल्ली, जनवरी 21 -- जीप इंडिया (Jeep India) ने भारत में अपडेटेड 2026 जीप मेरेडियन (2026 Jeep Meridian) को लॉन्च कर दिया है। इस 3-रो SUV की शुरुआती कीमत 30.01 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नए मॉडल ईयर अपडेट में जीप (Jeep) ने एक ऐसा बदलाव किया है, जो फैमिली और लॉन्ग ट्रैवल करने वालों के लिए काफी काम का है - स्लाइडिंग सेकेंड-रो सीट्स। यह फीचर अब लिमिटेड (Limited) और ओवरलैंड (Overland) वैरिएंट्स में दिया जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीअब और ज्यादा फ्लेक्सिबल केबिन 2026 जीप मेरेडियन (2026 Jeep Meridian) का सबसे बड़ा अपडेट इसका नया सेकेंड-रो सीट सेटअप है। अब सेकेंड रो की सीट्स 140mm तक आगे-पीछे स्लाइड हो सकती हैं। इसका फायदा यह ह...