नई दिल्ली, अगस्त 5 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी फ्लैगशिप SUV सफारी (Safari) का एक नया वैरिएंट एडवेंचर X+ (Adventure X+) भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रखी गई (ये कीमत 31 अक्टूबर 2025 तक ही वैध है) है। यह नया वैरिएंट सफारी (Safari) के प्योर X (Pure X) और एकॉम्पलिश्ड X (Accomplished X) ट्रिम्स के बीच की पोजिशन पर रखा गया है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह सीधे टॉप वैरिएंट को टक्कर देता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में 2 नई कॉम्पैक्ट SUV के साथ एंट्री करने जा रही मारुति और महिंद्राटाटा सफारी एडवेंचर X+ में क्या खास?एडवांस फीचर्स की लिस्ट इसके एडवांस फीचर्स की बात करें तो इस लिस्ट में ADAS (Adaptive Cruise Control) के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें...