नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) की सहायक कंपनी डेसिया (Dacia) ने इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में एक नया कॉन्सेप्ट पेश किया है। इसका नाम डेसिया हिपस्टर (Dacia Hipster) है। हालांकि, यह अभी सिर्फ कॉन्सेप्ट स्टेज पर है, लेकिन इसका स्टाइल, साइज और स्मार्ट फीचर्स लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजट का रखिए इंतजाम! दिसंबर में लॉन्च हो सकती है मारुति सुजुकी e-Vitaraडेसिया हिपस्टर छोटी लेकिन दमदार हिपस्टर (Hipster), डेसिया (Dacia) की स्प्रिंग ईवी (Spring EV) से भी छोटा है। इसका लंबाई सिर्फ 3 मीटर है, जबकि स्प्रिंग (Spring) 3.7 मीटर लंबी है। इसके बावजूद इसमें चार वयस्कों के बैठने की क्षमता है। इसे हल्का और पर्यावरण-अनुकूल बनाया गया है, ताकि इसके जीवनचक्र का कार्ब...