नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- टेक वर्ल्ड में जापान हमेशा से अपने अनोखे और हैरान कर देने वाले इनोवेशंस के लिए जाना जाता रहा है। इस बार Japan Mobility Show में Toyota ने ऐसा प्रोडक्ट दिखाया जिसने सबको चौंका दिया है। यह Walk Me नाम की एक ऐसी स्मार्ट चेयर है, जो चल सकती है, बोलने से कंट्रोल होती है, सीढ़ियां चढ़ती है और जरूरत पड़ने पर खुद को सूटकेस जितना छोटा फोल्ड भी कर लेती है। Walk Me दिखने में भले ही एक आम चेयर जैसी लगे, लेकिन इसके नीचे चार रोबोटिक पैर लगे हैं। ये पैर मकड़ी या बकरी की चाल से प्रेरित हैं। हर पैर में अलग-अलग मोटर और सेंसर लगाए गए हैं, जो एक-दूसरे से इंडिपेंडेंट मूवमेंट करते हैं। इसका मतलब ये कि जब एक पैर आगे बढ़ता है तो बाकी तीन बैलेंस बनाए रखते हैं। यही सिस्टम इसे सीढ़ियों और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी चलने लायक बनाता है। Toyota के...