नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Amazfit ने भारतीय बाजार में अपनी नई Active 2 स्मार्टवॉच उतार दी है, जो फिटनेस ट्रैकिंग और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो है। 1.32 इंच की AMOLED डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ़ और 160 से अधिक वर्कआउट मोड्स के साथ यह वॉच आपकी फिटनेस का ध्यान रखने के लिए बेस्ट है। यह वॉच खासतौर पर फिटनेस और स्टाइल दोनों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई है। आइए आपको डिटेल में बताते है Amazfit Active 2 की कीमत और फीचर्स से जुड़ी हर एक डिटेल: Amazfit Active 2 की कीमत अमेजफिट एक्टिव 2 वॉच को दो वैरिएंट में पेश किया गया है: स्टैंडर्ड वर्जन जो एल्यूमिनियम + सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है उसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है तो वहीं प्रीमियम वर्जन जो सैफायर ग्लास + लेदर स्ट्रैप के साथ आता है उसे 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों वेरिएंट्स Amazon और Ama...