नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- Huawei Watch D2 launched in india: हुवावे ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं हुवावे वॉच D2 की। वॉच दिखने में काफी खूबसूरत है। इसमें 1.82-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है और इसमें ECG और स्किन टेम्परेचर सेंसर भी हैं। इसके अलावा, वॉच में ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) रेट और हार्ट रेट सेंसर भी हैं। यह वियरेबल 80 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स को सपोर्ट करती है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग मिली है। यह प्रीमिण प्राइस रेंज के साथ आती है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...इतनी है Huawei Watch D2 की कीमत हुवावे वॉच D2 की कीमत भारतीय बाजार में 34,499 रुपये रखी गई है। इसे आज से अमेजन, फ्लिपकार्ट और Rtcindia.net...