लखीमपुरखीरी, जून 7 -- कोतवाली की झंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के बरोठा गांव में शुक्रवार रात एक आढ़ती की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ढाई लाख रुपए नकदी समेत कुछ और सामान पार कर ले गए। शनिवार सुबह इसका पता चलने पर आढ़ती ने कोतवाली में तहरीर दी। बरोठा निवासी दो भाइयों महेश कुमार और अवनीश कुमार ने गांव में ही महेश इंटरनेशनल नाम से अपनी आढ़त की दुकान खोल रखी है। इसमें वे राब, गुड़, गल्ला, दलहन, तिलहन आदि का थोक व्यापार और आढ़ती का काम करते हैं। महेश ने बताया कि दुकान में रखी आलमारी तथा एक बक्से में आढ़त का ढाई लाख रुपया, दुकान का सामान, कागजात और मोहरें आदि रखी थीं। शुक्रवार रात दुकान का ताला तोड़कर घुसे अज्ञात चोर ढाई लाख रुपए नकद, फूल की दो थालियां और एक बड़ी बैटरी निकाल ले गए। पड़ोस के एक खेत के पास खाली बक्सा पड़ा मिला। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी ह...