झांसी, दिसम्बर 2 -- मंडी में जगह कम होने के चलते धान की खरीद लेकर हो रही अव्यवस्था को लेकर मंगलवार को किसान आक्रोशित हो गए। उन्होंने समथर-पंडोखर सड़क पर धान लदे ट्रैक्टरों को आड़े-तिरछे लगाकर जाम कर दिया। जिससे दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लग गईं। किसान जहां टै्रक्टर खड़े वहीं डाक (बोली) कराने की जिद पर अड़ गए। बाद में व्यापारियों को बुलाकर मामला शांत कराया गया। समथर स्थितमंडी में काफी दूर-दूर किसान धान खरीद के लिए आ रहे हैं। यहां जगह कम होने के चलते पिछले दिनों बातचीत हुई थी। उपजिलाधिकारी मोंठ अविनाश तिवारी ने आवंटित सरकारी खाली पड़ी भूमि पर डाक कराए जाने को कहा था। मंगलवार भी बड़ी संख्या में किसान धान लेकर पहुंचे। लेकिन, जगह के चलते किसानों का सब्र जवाब दे गया। वह आक्रोशित हो गए। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्राली...