उन्नाव, नवम्बर 10 -- अचलगंज। एक वर्ष से अवरुद्ध आजाद मार्ग चौराहा सोमवार को पूरी तरह से खोल दिया गया। काफी जद्दोजहद के बाद डेढ़ माह पूर्व छोटे वाहनों के निकलने के लिए बोल्डर हटाए गए थे। लेकिन उससे जाम की स्थितियां उत्पन्न हो रही थीं। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के अंडरपास बनने के दौरान पिछले नवंबर को जिला प्रशासन व एनएचआई ने आजाद मार्ग चौराहे को बोल्डरों से बंदकर दिया था। आठ से दस किमी के रूट डाइवर्जन से लोगों को भारी दिक्कतें हो रही थीं। अंडरपास बन कर तैयार हो जाने के बावजूद भी जब आजाद मार्ग चौराहा नहीं खोला गया तो उसको खुलवाने के लिए धरना प्रदर्शन व जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाना शुरू कर दिया था। 13 सितंबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उन्नाव आगमन पर उनके सामने भी आजाद मार्ग चौराहे का मुद्दा उठा था। इसपर उन्होंने चौराहा खोलने के न...