गिरडीह, मई 26 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखण्ड अन्तर्गत धर्मपुर पंचायत के पाराखारो-बसखारो सीमाना की सड़क गायब हो गयी है। जिसके कारण सार्वजनिक सड़क एकदम संकरी हो गयी है और आवागमन मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर सरकारी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पूर्व में ग्रामीणों ने सीओ से शिकायत की थी। इस पर जमुआ अंचल की टीम ने नवम्बर 2024 में ही सड़क की नापी की और अतिक्रमण को चिन्हित कर कब्जाधारियों को अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था लेकिन अबतक सड़क से कब्जा नहीं हटा है और कब्जाधारी सरकारी अमीन की पैमाईश को मानने से इनकार कर रहा है। इसके बाद जमुआ सीओ से पुनः नापी करवाकर कब्जामुक्त करने का आवेदन दिया गया है। लेकिन सीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गौरतलब है कि जमुआ-पचम्बा मुख्य पथ से बसखारो जानेवाली सार्वजनिक सड़क तथा पाराखारो और बसखार...