हापुड़, सितम्बर 27 -- साइबर ठगों ने आॅन लाइन जाॅब के नाम के लालच में दो परिवारों को जाल में फंसाकर 470040 रुपये की ठगी कर ली। कंपनी की वेबसाइट बंद होने और अतिरिक्त धनराशि की मांग करने पर पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर निवासी मदन भसीन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि अप्रैल माह में उसके व्हाटस एप नंबर पर एक काल आई। काॅल करने वाली लड़की ने अपना नाम कैली बताया था और आॅन लाइन जाॅब आॅफर के बारे में जानकारी दी। आरोपी ने कुछ शुल्क के एवज में आकर्षक सैलरी, फेस्टिवल बोनस व होलीडे पैकेज आदि का प्रलोभन दिया। पीड़ित ने कैली पर विश्वास करते हुए 28 अप्रैल से अपने तथा अपनी पत्नी मानी भसीन के बैंक खाते में से उक्त कम्...