बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- मौहल्ला श्यौदत्त निवासी कुलदीप कुमार अग्रवाल पुत्र स्वः राधेश्याम अग्रवाल से ऑनलाइन कमाई कराने का झांसा देकर साइबर ठगो ने 10.85 लाख रूपये हड़प लिए। पीड़ित व्यापारी ने थाना साइबर में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में व्यापारी कुलदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि उसके साथ एक ऑनलाइन फ्राड हुआ, जिसमें सानिया शर्मा नाम की आईडी से फेसबुक पर उसे एक फ्रैंड रिक्वेस्ट आयी। जिसे उसने एक्सेप्ट की। उसके बाद सानिया और उसकी फेसबुक व व्हाटसएप पर चेटिंग होने लगी। चेटिंग ने दौरान सानिया ने बताया कि उसका रियल नेम दिव्या है, और वह बंगलौर में एक कम्पनी में जाब करती है। उसके पास आनलाइन कमाई का एक पोर्टल है, जिस पर अगर वह भी काम करते हैं, तो उसको भी कमाई होनी शुरू हो जायेगी। व्यापारी ने बताया कि उसने जिस कम्पनी का पोर्टल उसे ...