रांची, सितम्बर 15 -- रांची, संवाददाता। रांची जिले में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आीटीई-2009) के अंतर्गत प्रवेश कक्षा में प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी कई विद्यालयों में सीटें रिक्त रह गई हैं। दूसरे चरण में इन रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की तिथि में विस्तार किया गया है। द्वितीय चरण में अभिभावक 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन https://ranchi.nic.in/notice/information-regarding-admission-of-students-of-bpl-families-in-recognized-private-schools-under-rte-act पर कर सकते हैं। पूर्व में आवेदन करने वाले अभिभावक जिनके बच्चे का नामांकन प्रथम लॉटरी में सुनिश्चित नहीं हो पाया था सिर्फ वही इस प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...