खगडि़या, जून 8 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि भागलपुर से एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान 8 जून को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल खगड़िया आएंगे। वे मानसी के रेलवे मैदान में शहीद प्रभु नारायण धन्ना माधव मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के साथ भाग लेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत एवं मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय ने बताया कि खगड़िया आने के दौरान भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य तरीके से पसराहा चौक पर, महेशखूंट चौक अंतर्गत काजीचक चौक पर, मां कात्यायनी एचपी पेट्रोल पर में, मानसी ढाल एनएच-31 रोड पर तथा मानसी बाजार चौक में एवं भाजपा जिला कार्यालय खगड़िया में भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुध्न भगत के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं की उपस्थिति में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...