संभल, अप्रैल 28 -- वैश्य महासभा संभल के तत्वावधान में रविवार को मोहल्ला कोटपूर्वी स्थित गौरी सहाय मंदिर में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने आहूतियां देकर ईश्वर से मृतकों की आत्मी की शांति के लिए दुआ की। वैश्व महासभा द्वारा रविवार को गौरी सहाय मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं व पुरुषों ने संयुक्त रूप से आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति लिए आहूतियां दी। जिसमें संयुक्त रूप से लोगों ने भारत सरकार से आतंकवादियों के खात्मे को लेकर कठोर से कठोर कदम उठाने की अपील। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को पनाह देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी सख्त संदेश दिया जाए। जिससे की उसे भी सबक मिल सके। इस समय पूरा देश सरकार से आतंकवादियों को सम...