शामली, मई 30 -- गुरूवार को माता आहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में महिला सशक्तिकरण के लिए त्रिशताब्दी जन्म दिवस कार्यकम का आयोजन किया गया। विकास भवन सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने की। कार्यक्रम में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की लगभग 150 महिला लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यकम में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित भी किया गया। कार्यकम में जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. हरेन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी ऊन उमाकान्त मुद्गल, खण्ड विकास अधिकारी शामली नाथूराम, अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी चेतन कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...