गाजीपुर, जुलाई 20 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 26वें पीठाधीश्वर और जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति महाराज इन दिनों चातुर्मास महानुष्ठान संपादित कर रहे हैं। आचार्य विनोद उपाध्याय के निर्देशन में विद्वान ब्राह्मण पार्थिव शिवलिंग बनाकर शिवपर्चन कर रहे हैं। श्रावण प्रतिपदा से शुरू यह महानुष्ठान भाद्र पद पूर्णिमा तक चलेगा। इस दरम्यान पड़ने वाले त्योहारों पर धार्मिक आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि अध्यात्म जगत में एक तीर्थस्थल के रूप में विख्यात सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज ने सिद्धपीठ की गद्दी पर आसीन होने के बाद अपने गुरुजनों की प्रेरणा से उनके ही मार्ग का अनुसरण करते हुए चातुर्मास अनुष्ठान का संकल्प लिया। इस कड़ी में वह देश में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग और नेपाल के ...