नवादा, दिसम्बर 15 -- गोविंदपुर, निसं थाना क्षेत्र की बनिया बीघा पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव में रविवार की सुबह आहर में डूबने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज साहू के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में की गई है। वह रविवार की सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए गांव के आहर की ओर गया था। इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह आहर में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर गोविंदपुर थानाध्यक्ष विजय पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद शव को आहर से बाहर निकाला गया। इस दौरान घटनास्थल पर कोहराम मच गया। मां, बहन समेत परिजन और ग्रामीण फूट-फूट कर रोने लगे, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया। वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। पुलिस...