नवादा, अगस्त 27 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के छतिहर गांव में मंगलवार को आहर में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसी गांव के प्रह्लाद सिंह के 55 वर्षीय पुत्र संजय सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह के रुप में की गई है। खाद का बोरा धोने के क्रम में पांव फिसल जाने से आहर में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। अपने खेतों में लगी धान की फसल में यूरिया खाद छिड़कने के बाद प्लास्टिक के बोरे को धोने बगल के ही आहर पर पहुंचे। बोरा धोने के क्रम में उनका पांव फिसल गया और वे फिसलकर आहर के बीचोंबीच गहरे पानी में चले गए। जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और गोताखोर उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन लोग बचाने में असफल रहे। कुछ देर बाद उनका शव बरामद हुआ। घटना की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। लोग दौड़कर आहर के समीप ...