जमुई, सितम्बर 24 -- जमुई । निज संवाददाता जमुई प्रखंड क्षेत्र के हरला स्थित बड़हिया आहर में मंगलवार को डूबने से गोरेलाल मांझी की 12 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिजन द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढकर बच्ची के शव को निकाला गया और सदर अस्पताल लाया गया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। डाक्टर घनश्याम सुमन द्वारा पोस्टमार्टम की प्र्त्रिरया पूरी कर शव को परिजन को सौंप दिया गया। परिजन ने बताया कि नंदनी कुमारी दो छोटे- छोटे बच्चों के साथ शौच के लिए बड़हिया आहर की ओर गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह आहार में गिर गई आहार की गहराई ज्यादा रहने की वजह से वह डूब गई जब बच्चों द्वारा हल्ला किया गया तो सभी लोग दौड़े, लेकिन आहर की गहराई ज्यादा होने की वजह से काफी देर तक ढूंढने के बाद नंदनी कुमारी का शव मिला। तब तक...