औरंगाबाद, अगस्त 21 -- जिले में हर खेत सिंचाई योजना और जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए व्यापक पैमाने पर काम किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 162 योजनाओं पर काम चल रहा है जिसमें 153 योजनाएं हर खेत सिंचाई और नौ योजना जल-जीवन-हरियाली से जुड़ी है। अब तक 60 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। इसके तहत आहार और पईन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसमें आहार के तल से मिट्टी निकालकर किनारों को मजबूत बनाया जा रहा है ताकि बारिश का अधिक से अधिक पानी संग्रहित किया जा सके। खेती के समय आउटलेट खोलने पर पानी आसानी से खेतों तक पहुंच सके। रफीगंज, औरंगाबाद सदर, गोह, देव, बारून, ओबरा, दाउदनगर और हसपुरा प्रखंडों में योजनाओं का काम पूरा हो चुका है, जिससे करीब 27468 हेक्टेयर भूमि सिंचित की जा रही है। लघु सिंचाई योजना के तहत निज...