जमुई, मई 31 -- चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड पोझा पंचायत अन्तर्गत गंगारायडीह गांव स्थित कजिया आहर के सुदृढ़ीकरण कार्य में संवेदक द्वारा गड़बड़ी की जा रही है । कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसको लेकर डीएम को शिकायती आवेदन भेजकर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाने की गुहार लगाई है। डीएम को भेजे गए आवेदन में ग्रामीण पप्पू यादव, प्रकाश यादव, उदय यादव, निवास शर्मा, द्वारिका यादव, लालजीत शर्मा, दामोदर यादव आदि ने कहा है कि सिंचाई प्रमण्डल जमुई के द्वारा ग्राम गंगारायडीह में कजीया आहर के मरम्मती सह सुदृढ़ीकरण का कार्य संवेदक के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें स्पेलवे एवं कलभट निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। पहले से पानी में खराब हो गए ईंट का उपयोग किया जा रहा है। 30 के अनुपात में एक बोरा सिमेंट का उपयोग कर बिना...