जमुई, अगस्त 27 -- सोनो। निज संवाददाता आहार के गहरे पानी में डूबकर एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विजैया गांव निवासी मुंशी यादव के 15 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बताया गया है। बताया गया कि मृतक अपने चार साथियों के साथ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बटिया थाना के नैयाडीह पंचायत के तेतरियाटांड़ गांव स्थित मोटकाजोर आहर में मंगलवार की सुबह स्नान करने गया था। स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगा। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। इसी बीच शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच कर गहरे पानी से तीन बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया, मगर अजय को पानी से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो सके। घटना की खबर आसपास फैलते ही और भी ग्रामीण मौके पर इक्कट्ठा हो गए ...