मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- बंदरा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि बिहार में आहर, पइन प्रणाली ऐतिहासिक है, जिसे पुनर्जीवित करने की जरूरत है। वे पीयर स्थित लक्ष्मी राजदेव इंटर कॉलेज में शनिवार को सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में श्रद्धेय राजदेव प्रसाद ठाकुर की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी के दौरान बोल रहे थे। कार्यक्रम का रेडक्रॉस सोसाइटी बिहार के उपाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, फाउंडेशन के अध्यक्ष रंगीश ठाकुर एवं अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया। डॉ. रवि चंद्रा ने भूजल पुनर्भरण के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा विकसित संरचना का उल्लेख किया, जो द्वितीयक जलभृतों तक सीधा जल प्रवाह कर सकता है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृ...