हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे के रहमानियां खेल ग्राउंड में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के तीसरे फेज में आयोजित अंडर 15 व वेटरेंस क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमे पहला मुकाबला घाटमपुर और आहद एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें घाटमपुर को हराकर आहत एकेडमी ने मैच जीत लिया। दूसरे मैच में महोबा ने हमीरपुर को हराया। घाटमपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में कुल 67 रन बनाकर आल आउट हो गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आहद एकेडमी ने 10वे ओवर में लक्ष्य भेदकर 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। आहद एकेडमी मौदहा की ओर से मुसब रहमान ने 24 रन बनाए। दूसरा मुकाबला हमीरपुर और महोबा वेटरेंस क्रिकेट के बीच खेला गया। जिसमे महोबा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुक...