दरभंगा, मार्च 26 -- दरभंगा/सिंहवाड़ा/घनश्यामपुर/जाले, हिटी। इंटर परीक्षा के मंगलवार को घोषित परिणाम में आस्था कुमारी साइंस, चांदनी कुमारी आर्ट्स तथा दुर्गेश कुमार व आकांक्षा कुमारी संयुक्त रूप से कॉमर्स के जिला टॉपर बने हैं। यह खबर मिलते ही इनके परिवार में खुशी की लहर छा गयी है। बड़ी संख्या में लोग इन्हें बधाई दे रहे हैं। सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी स्थित प्लस टू उच्च माध्यमिक वद्यिालय के वज्ञिान संकाय की छात्रा व जिला टॉपर कुमारी आस्था ने कहा कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। कुमारी आस्था को 471 अंक मिले हैं। आस्था भराठी निवासी मुकेश कुमार सिंह की पुत्री है। आस्था के पिता किसान व मां गृहिणी हैं। आस्था ने गांव में रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी की है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शक्षिकों व अभिभावकों को दिया है। प्राचार्या पूनम, शक...